
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 29 जुलाई। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) (बैंक एवं बीमा कंपनियां) फरीदाबाद की 20वीं छमाही बैठक एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन नीलम-बाटा रोड़ स्थित होटल रोनाल्ड इन में केनरा बैंक के संयोजन में किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग भारत सरकार के संयुक्त निदेशक (का.) कुमार पाल शर्मा ने शिरकत की। इस मौके पर कुमार पाल शर्मा का नराकास के अध्यक्ष कमल कुमार ने पौधा भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के मंच का संचालन नराकास के सचिव हरकेश्वर कुमार ने किया।
इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया से सहायक महाप्रबंधक ओंकारनाथ पाण्डेय, इंडियन ओवरसीज बैंक से उप महाप्रबंधक प्रवीण कुमार समेत अन्य सदस्य बैंकों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुमार पाल शर्मा ने उपस्थित बैंक प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति को बने हुए 50 साल से अधिक हो गए हैं। भारत सरकार के प्रयासों से बैंक और बीमा कंपनियों में ज्यादातर काम नगर राजभाषा में किए जाते हैं। इसका मकसद केवल और केवल पूरे भारत को राजभाषा से जोड़े रखना है। उन्होंने बैंक और बीमा क्षेत्र की कंपनियों से अनुरोध किया है कि वह लोन से जुड़े कागजातों व ईमेल में भी राजभाषा का प्रयोग करें।
उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में इसी वर्ष राजभाषा विभाग की स्थापना के स्वर्णिम 50 वर्ष पूरे होने पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में भारत मंडपम में राजभाषा विभाग स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया। गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में इस साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस तथा 14 एवं 15 सितंबर को 5वें अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का सम्मिलित आयोजन महात्मा मंदिर कन्वेंशन एवं एग्जिबिशन सेंटर गांधी नगर गुजरात में किया जाएगा।
इस अवसर पर नराकास के फरीदाबाद अध्यक्ष कमल कुमार ने सदस्य कार्यालयों से प्राप्त रिर्पोटों की संक्षिप्त समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभिन्न बैंकों द्वारा हिन्दी प्रतियोगिताओं के आयोजन आगामी महीनों में किए जाएंगे साथ ही केंद्रीय विद्यालय में भी प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी।
कार्यक्रम में राजभाषा कार्यान्वयन से संबंधित विस्तृत समीक्षा एवं विचारविमर्श किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 के सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और दिसंबर-2025 छमाही में नराकास के तहत सभी प्रतियोगिता के आयोजन एवं अरावली उद्घोष अंक 4 पत्रिका के विमोचन का निर्णय लिया गया है।
नराकास के सचिव हरकेश्वर कुमार ने बताया कि नगर राजभाषा का कई बैंकों में 90 से 99 प्रतिशत तक कार्य किया जा रहा है, जोकि खुशी की बात है। हमारे सभी बैंक सदस्यों का ज्यादा से ज्यादा प्रयास रहता है कि राजभाषा का कार्यान्वयन ज्यादा से ज्यादा कार्य किए जाएं।