
निजी कंपनी के सीनियर मैनेजर ने डीसीपी सेंट्रल को किया फोन
खुद को बताया डीसीपी साउथ दिल्ली
फरीदाबाद आने की बात कहकर मांगी पालयट गाड़ी
फरीदाबाद पुलिस पर झाड़ा रौब
युवती को परेशान करने का दर्ज है मामला
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 20 मार्च। फरीदाबाद पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है। वह खुद को आईपीएस बता कर पुलिस पर रौब जमा रहा था। बातचीत करने के दौरान जब पुलिस अधिकारी को उस पर शक हुआ तो फिर जांच के लिए दिल्ली पुलिस की मदद ली गई और उसके बाद आरोपी का भंडाफोड़ हुआ।
पुलिस गिरफ्त में दिखाई दे रहा है यह शख्स साउथ दिल्ली का रहने वाला गौरव शर्मा है। जिसे फरीदाबाद की पल्ला थाना पुलिस ने आईपीएस ना होते हुए भी खुद को आईपीएस और डीसीपी साउथ दिल्ली सुरेंद्र चौधरी बताकर पुलिस पर धौंस जमाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पल्ला थाने के एसएचओ रणधीर सिंह ने मीडिया को बताया कि आरोपी गौरव शर्मा ने खुद को डीसीपी साउथ दिल्ली बताकर फरीदाबाद की डीसीपी सेंट्रल जोन को फोन कर कर बताया था कि उन्हें फरीदाबाद आना है और उसे रास्ते की जानकारी नहीं है इसलिए उसे पायलट गाड़ी मुहैया करवाई जाए। इस पर डीसीपी सेंट्रल ने संबंधित थाने को सूचना दी और उन्हें मदद करने को कहा।
पुलिस के अनुसार आरोपी गौरव शर्मा को फरीदाबाद दिल्ली बॉर्डर से रिसीव किया गया। इसके बाद जब फरीदाबाद सेक्टर-37 में उससे पूछा गया कि आपको कहां जाना है। इस पर थोड़ी आगे चलने के बाद गौरव शर्मा ने कहा कि उसे कहीं नहीं जाना है, उसे वापस नोएडा छोड़ दो। इस पर एसएचओ रणधीर सिंह को शक हुआ और उन्होंने दिल्ली के जैतपुर थाना प्रभारी से संपर्क किया और डीपी साउथ दिल्ली के बारे में जानकारी हासिल की। इसके साथ ही रणधीर सिंह ने एसएचओ जैतपुर से कथित डीसीपी का मोबाइल नंबर वेरीफाई करने को कहा तो सारा मामला खुल गया। इसके बाद पुलिस ने गौरव शर्मा को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।
एसएचओ रणधीर सिंह ने बताया कि गौरव शर्मा के खिलाफ फरीदाबाद के पल्ला थाने में एक युवती को परेशान करने का मामला भी दर्ज है। इस मामले में भी उसने खुद को आईपीएस बताते हुए पुलिस पर दबाव बनाया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में सीनियर मैनेजर के तौर पर कार्यरत है। हालांकि खुद को आईपीएस बताने के पीछे इसका क्या मकसद है। यह जानने के लिए पुलिस जांच कर रही है।