नूंह: कबाड़ गोदाम में चोरी का बड़ा सामने आया है। कबाड़ गोदाम संचालक का आरोप है कि करीब 15-20 रुपये का माल चोरी हुआ है। चोरी की पूरी घटना गोदाम में लगी सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
नूंह जिले के खोरी कलां गांव में एक कबाड़ का गोदाम है। चोरों ने गोदाम से करीब 15 लाख रुपये का का कॉपर, गनमेटल और सिल्वर पॉलिश समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। कबाड़ गोदाम संचालक अजहरुद्दीन का कहना है कि उनका लोहे के कबाड़ का गोदाम है।
12 जनवरी की सुबह गोदाम परिसर में जैसे ही पहुंचा, तो पिछली दीवार पर लगे तार कटे मिले, जबकि गोदाम में खड़े कंटेनर का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने सामान चेक किया तोकंटेनर से 900 किलो कॉपर, 800 किलो गनमेटल और 226 किला सिल्वर पॉलिश और अन्य सामान गायब है। उनका कहना है कि इसकी कीमत 15 से 20 लाख रुपये है।
चोरी की यह वारदात को 7 जनवरी- 12 जनवरी के बीच अंजाम दिया गया है. ये चोर खोरी कला के ही रहने वाले हैं। फुटेज में वसीम, सलीम, इलियास और उसके बेटे सहाबदीन चोरी करते देखे जा रहे हैं। सीसीटीवी में युवक माल को एक पिकअप गाड़ी में लोड करने के साथ-साथ पड़ोस में बेचता भी नजर आ रहा है।



