Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 अगस्त। गुरुग्राम में एक IITian ने पंखे से लटका कर आत्महत्या कर ली। युवक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और डेढ़ महीने पहले ही उसकी सगाई हुई थी। उसकी मंगेतर IB में कार्यरत है। जेईई मेन्स में 47वीं रैंक प्राप्त सॉफ्टवेयर इंजीनियर का सालाना वेतन 35 लाख रुपये था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
गांव जाटौली निवासी 26 वर्षीय मोहित चौहान सेक्टर 17A में किराए के कमरे में रहता था।
मोहित गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी (MNC) एलन डिजिटल में सालाना 35 लाख के पैकेज पर नौकरी कर रहा था। मोहित इससे पहले ट्रेड इंडिया, स्टेबल मनी, डाउटनट और क्वांटाविड कंपनी में भी काम कर चुका था। उसके पिता संजय प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं। वहीं छोटा भाई रोहित फर्रुखनगर में प्राइवेट कॉलेज से एम फार्मा कर रहा है। मोहित की 26 जून को ही सगाई हुई थी। उसकी मंगेतर इंटेलिजेंस ब्यूरो में है। दो नवंबर को उसकी शादी होनी थी। जिसकी घर में तैयारियां हो रही थी।
मोहित ने मंगलवार को पंखे से लटकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे में कोई सुसाइड नोट या ऐसा कोई सुराग नहीं मिला, जो इस कदम के पीछे की वजह बता सके। पुलिस को मौके से 2 मोबाइल और लैपटॉप मिले हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मोहित के आत्महत्या करने के कारणों को तलाश रही है।



