
file photo source : social media
1 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 1 घड़ी, 1 बाइक, बाइक का इंजन व फ्यूल टैंक बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने अलग-अलग मामलों में छह चोरों को पकड़ा है। इनके पास से 1 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 1 घड़ी, 1 बाइक, बाइक का इंजन व फ्यूल टैंक बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम पुलिस ने 26 से 30 मार्च तक अलग-अलग मामलों में 6 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों की पहचान प्रिंस निवासी गांव मिनारिया जिला चंपारण (बिहार), रामू सिंह निवासी गांव पुनाहुर जिला बांदा (उत्तर-प्रदेश), लल्लन निवासी गांव महाराजपुर जिला दरभंगा (बिहार), शरीफुद्दीन उर्फ शरीफ निवासी गांव कोटलाका जिला नूंह, सुनील यादव निवासी गांव बोहडा कलां गुरुग्राम और मोहम्मद आरिफ निवासी गांव बीमा जिला नूंह के रूप में हुई है।
अपराध शाखा सेक्टर-17 की पुलिस ने आरोपी प्रिंस, रामू सिंह व लल्लन को थाना डीएलएफ फेज-3 के क्षेत्र में एक कमरे से मोबाइल फोन, लैपटॉप, घड़ी आदि चोरी करने के मामले में गुरुग्राम से, अपराध शाखा सोहना की पुलिस ने आरोपी शरीफुद्दीन को थाना सेक्टर-65 के क्षेत्र से बाइक चोरी करने के मामले में रायपुर नाका सोहना से और अपराध शाखा सेक्टर-10 की पुलिस ने आरोपी सुनील व मोहम्मद आरिफ को थाना बिलासपुर के क्षेत्र से बाइक चोरी करने के मामले में सिंधरावली बस स्टैंड से पकड़ा है।
पूछताछ के लिए प्रिंस, रामू सिंह व लल्लन को 26 मार्च को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश करके 4 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।
पुलिस पूछताछ में प्रिंस, रामू सिंह व लल्लन ने गुरुग्राम से चोरी के करने की एक अन्य वारदात को अंजाम देने का भी खुलासा किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 1 घड़ी, 1 बाइक, बाईक का इंजन व फ्यूल टैंक बरामद किया है।