
file photo source: social media
चोरों ने घर में घुसते ही पूछा था ‘तुम्हारी मां कहां है‘
अश्लील वीडियो बना दी धमकी
लाखों के जेवर लूटकर फरार
Bilkul Sateek News
रेवाड़ी, 8 अप्रैल। रेवाड़ी में देररात चोरी के इरादे से घर में घुसे चोरों ने हथियारों के बल पर ननद-भाभी के कपड़े उतरवा दिए। इसके बाद उन्होंने दोनों के साथ अश्लील हरकतें की और इस दौरान मोबाइल कैमरे में वे सबकुछ कैद करते रहे। उन्होंने ननद-भाभी को डरा धमकाकर छुपाए गए गहनों के बारे में पूछा और जमीन खोद कर लाखों के गहने लेकर फुर्र हो गए। साथ ही पुलिस को खबर करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे गए। चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को भी अपने साथ ले गए। वारदात 3 अप्रैल की रात की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इस वारदात में किसी जानकार का तो हाथ नहीं है, क्योंकि चोरों ने घुसते ही ननद-भाभी से पूछा था कि ‘तुम्हारी मां कहां है‘।
बताया जाता है कि, आधी रात एक बजे के करीब करीब 7 चोर धारदार हथियारों और बंदूकों के साथ घर में दाखिल हुए। इसके बाद चोरों ने घर के सभी सदस्यों को बंदूक की नौंक पर ले लिया और धमकी दी कि अगर शोर मचाने की कोशिश की तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। इसके बाद बदमाशों ने एक महिला के पति को बंधक बनाकर एक अलग कमरे में भी बंद कर दिया और मारपीट की। वहीं दूसरी तरफ बदमाशों ने शर्मनाक हरकत करते हुए महिलाओं से कहा कि ‘अपने कपड़े उतारों‘। आरोप है कि बदमाशों ने कपड़े उतरवाने के साथ महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की और अश्लील वीडियो बनाए।
पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने बताया कि वह 3 अप्रैल की रात को अपनी ननद के साथ घर में चौबारे में सो रही थी। रात के समय उनके घर में करीब 7 लोग घुस आए। सभी के पास धारदार हथियार थे और कुछ के पास पिस्तौल भी थी। उन्होंने आते ही उनसे पूछा कि तुम्हारी मां कहां है। उन्होंने बता दिया मां तो नानी के घर गई है और पिता चंडीगढ़ गए हुए हैं। उसके बाद बदमाशों ने हथियार दिखाकर कहा कि अगर शोर मचाया तो जान से मार देंगे।
महिला ने आगे बताया कि इसके बाद बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर कहा कि कपड़े उतारो। जिससे उन्होंने डर के मारे कपड़े उतार दिए। उसके बाद बदमाशों ने उनके साथ अश्लील हरकतें कीं और उनकी वीडियो बना ली। उसके बाद बदमाशों ने उनसे कैश व ज्वैलरी का ठिकाना पूछा। डर के मारे उन्होंने सभी जगह बता दी, जहां पर ज्वैलरी रखी थी। बदमाशों ने फर्श खोदकर भी ज्वैलरी निकाल ली। वहीं अलमारी की चाबी नहीं मिलने पर उसका लॉक तोड़ लिया। चोर घर से लाखों रुपये का सोना लेकर फरार हो गए।
इस बीच, एसएचओ राजेंद्र कुमार के अनुसार दो सीआईए सहित 3 टीमें लगातार मामले की जांच में जुटी हुई हैं। गांव व आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। उनका प्रयास है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।