डॉक्टर ने डिलीवरी बॉय पर चढ़ाई स्कॉर्पियो, गली में बाइक खड़ी करने का लेकर था नाराज
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 जनवरी। दूसरों को जीवन देने वाला डॉक्टर गुस्से में इतना अंधा हो गया कि उसने एक डिलीवरी बॉय की जान लेने की कोशिश की। गली में बाइकें खड़ी होने से परेशान इस डॉक्टर ने रविवार रात अपनी स्कॉर्पियो से गली के किनारे डिलीवरी बॉयज की खड़ी बाइकों को टक्कर मारी और आगे निकल गया। इसके बाद उसका मन नहीं भरा तो वह फिर लौट कर वापस आया और फिर उन बाइकों को टक्कर मारकर अंदर गली में चला गया। वहां पर उसने एक डिलीवरी बॉय को टक्कर मार दी। इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो उसने स्कॉर्पियो को कई बार आगे पीछे कर डिलीवरी बॉय को टक्कर मारी। इस दौरान उसने डिलीवरी बॉय की चीखों को भी अनसुना कर दिया। इसके बाद वह फिर वापस मुड़ा और गली से बाहर आते हुए फिर से पेड़ के नीचे गिरी बाइकों को टक्कर मारते हुए निकल गया। यह पूरा वाक्या वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसके अलावा डिलीवरी बॉय को टक्कर मारते हुए उसको मोबाइल में भी कैद कर लिया गया। वारदात हयातपुर गांव की है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर हयातपुर निवासी आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। 41 वर्षीय आरोपी आयुर्वेद डॉक्टर नवीन स्विगी स्टोर के नजदीक भगत सिंह कॉलोनी में रहता है। स्विगी स्टोर में काम करने वाले डिलीवरी बॉय अपने बाइकें रास्ते में खड़ी कर देते थे, जिसके चलते उसे गाड़ी ले जाने में दिक्कत होती थी। जिसकी रंजिश रखते हुए उसने अपनी कार से डिलीवरी बॉय को टक्कर मारी। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयोग स्कॉर्पियो भी बरामद की है।



