Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 4 दिसंबर। आतंकी डॉक्टर मुज्जम्मिल और शाहीन शहीद और अल फलाह यूनिवर्सिटी के मामले में फरीदाबाद में एनआईटी के नेहरू ग्राउंड स्थित केमिकल की दुकानों को सील किया गया है। बीआर साइंटिफिक और केमिकल जिसकी दुकान नंबर बी 77 है को सील किया गया है। इसके अलावा बी 37 पॉल केमिकल की दुकान को भी सील किया गया है। आतंकी डॉक्टर मुज्जम्मिल और डॉक्टर शाहीन शहीद ने इन्हीं दोनों दुकानों से विस्फोट में इस्तेमाल के लिए केमिकल खरीदा था।
पॉल केमिकल बी 37 से दोनों आतंकी डॉक्टरों ने हाइड्रोजन केमिकल खरीदा था। वहीं, बी 77 बीआर केमिकल से दोनों आतंकी डॉक्टरों ने एसीटोन नामक केमिकल खरीदा था। एसडीएम बड़खल त्रिलोकचंद और एसएचओ कोतवाली श्रीभगवान की निगरानी में दोनों दुकानों को सील किया गया। दोनों के पास केमिकल बेचने को लेकर कोई लाइसेंस नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। एनआईए की टीम कुछ दिन पहले आतंकी डॉक्टर शाहीन शहीद को लेकर बी 77 बीआर केमिकल पर शिनाख्त कराने के लिए लाई थी। आतंकी डॉक्टर शाहीन शहीद को पहचानने से दुकानदार ने इनकार करते हुए कहा कि दुकान पर सैकड़ों ग्राहक आते हैं, कैसे पहचान करता।
आप को बता दें कि एनआईए के कहने पर एसडीएम बड़खल के नेतृत्व में स्थानीय कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी में शामिल एसएचओ कोतवाली, ड्रग कंट्रोलर टीम, फूड सप्लाई सेफ्टी टीम और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील किया।



