Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 दिसंबर। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर यह नजारा है एमजी रोड पर सिकंदरपुर मैटो स्टेशन के पास का। रात के करीब 9 बजकर 10 मिनट हुए हैं और यहां ऊपर से Metro अपनी रफ्तार से गुजर रही है और नीचे सड़क पर लंबा जाम लगा है। जाम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एमजी रोड से यहां तक पहुंचने में ही करीब 40 मिनट का समय लग गया। गुरुग्राम से दिल्ली जाने वालों को दिल्ली के आया नगर Metro स्टेशन तक जाम का सामना करना पड़ा। वहीं, आया नगर Metro स्टेशन पर ही दिल्ली से गुरुग्राम आ रहे वाहनों को भी जाम का सामना करना पड़ा।



