Bilkul Sateek News
गॉडरेज एरिया, सेक्टर 79, गुरुग्राम के निवासी, गॉडरेज लिविंग द्वारा दी जा रही अत्यंत खराब सेवाओं से बेहद नाराज़ हैं। बंदरों की लगातार समस्या, जो सुरक्षा और स्वच्छता के लिए खतरा बन गई है, बागवानी की खराब स्थिति, एसटीपी पानी से दुर्गंध, बार-बार कर्मचारियों की कमी, और घटिया हाउसकीपिंग और सुरक्षा सेवाओं ने रहने की स्थिति को असहनीय बना दिया है।
कई शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। निवासियों का गॉडरेज लिविंग पर से भरोसा पूरी तरह से उठ गया है, और वे उनकी तुरंत हटाने की मांग करते हैं। ऐसी अक्षमता और लापरवाही किसी भी आवासीय सोसाइटी में स्वीकार्य नहीं है।