
Shot from a gun comic style. Attack bullet attack. Pop art retro illustration
पुलिस वालों को गच्चा देकर बदमाश फरार
रोहतक में फायरिंग करके गाड़ी से भाग रहे थे बदमाश
झज्जर,9 फरवरी। (विनीत नरूला)। रोहतक में फायरिंग करके भाग रहे बदमाशों को झज्जर में नाका लगाकर पुलिस उन्हें रोक रही थी। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और एक पुलिस कर्मचारी पर पिस्तौल तान दी। संयोगवश पुलिस कर्मचारी ने पिस्तौल पर हाथ मार दिया, जिससे पिस्तौल नीचे गिर गई और पुलिस कर्मचारी बाल-बाल बच गया। बाद में बदमाश पुलिस को गच्चा देकर भागने में सफल हो गए। घटना बीती देर शाम यहां झज्जर-रोहतक मार्ग पर स्थित डीघल टोल के पास की है।
जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्कार्पियो गाड़ी में कुछ बदमाश रोहतक में फायरिंग करने के बाद भागे हैं। इसी सूचना पर पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने डीघल टोल पर नाका लगा दिया। इसी दौरान पुलिस को रोहतक की तरफ से एक स्कार्पियो गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस कर्मचारियों ने जैसे ही इस गाड़ी को रूकवाया तो उसमे से दो नौजवान युवक उतरे। इससे पहले उन्होंने गाड़ी को पुलिस पर चढ़ाने का प्रयास किया। आगे टोल के कारण इन बदमाशों को गाड़ी रोकनी पड़ी। जैसे ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इन्हें काबू करने का प्रयास किया तो इनमें से एक बदमाश ने पुलिस कर्मचारी पर पिस्तौल तान दी। पुलिस कर्मचारी ने संभलते हुए पिस्तौल पर हाथ मारा और पिस्तौल नीचे गिर गई। इसी दौरान ही गाड़ी की चालक सीट पर बैठे युवक ने गाड़ी स्टार्ट कर दी और यह बदमाश उसमें बैठकर भाग निकले। पुलिस ने नाकाबंदी करा कर इन्हें पकड़ने का भी प्रयास किया,लेकिन यह बदमाश पुलिस को गच्चा देकर भागने में सफल हो गए।