Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 नवंबर। गुरुग्राम के एक गेस्ट हाउस में रात में प्रेमी के साथ सोई हुई नवविवाहिता की लाश सुबह पंखे से लटकती हुई मिली। परिजनों ने युवती की शादी जबरन कहीं और कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के जलालपुर फिरोजाबाद निवासी 23 वर्षीय अंजली अपने प्रेमी के साथ यहां लक्की गेस्ट में रूकी थी। परिजनों ने उसकी शादी जबरन किसी दूसरे युवक से करवाई थी।
शुरुआती जांच के बाद पता चला कि अंजली अपने बॉयफ्रेंड के साथ 4 नवंबर की शाम गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के पास लकी गेस्ट हाउस पहुंची थी। खाना खा के दोनों सोए भी एक साथ ही थे, लेकिन सुबह अंजली की लाश को पंखे से लटकता देख बॉयफ्रेंड के होश फ़ाख्ता हो गए।
मामले की सूचना तुरंत गुरुग्राम पुलिस को दी गई। शुरुआती पूछताछ में बॉयफ्रेंड ने खुलासा किया कि वो और अंजली एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे। यह बात अंजली के परिजनों को भी पता थी। इसके बावजूद परिजनों ने इस साल उसकी शादी कहीं और करवा दी। अंजली इसी बात से बेहद दुखी थी। 4 नवंबर को भी अंजली बेहद परेशान थी, हालांकि उसके बॉयफ्रेंड ने उसको समझाने की कोशिश भी, लेकिन जब बॉयफ्रेंड सो गया तब अंजली ने आत्महत्या कर ली.ल।
वहीं, इस मामले में सेक्टर 9 पुलिस थाना प्रभारी ने दूरभाष के जरिए दी जानकारी में बताया कि पुलिस ने 174 की कार्रवाई यानी (आत्महत्या से जोड़) कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंजली के परिजनों को सौंप दिया है।



