
जम्मू की धड़कन थी सिमरन
रेडियो मिर्ची में रह चुकी थी आरजे
पुलिस को आत्महत्या का शक
साथ में रह रहे दोस्त ने दी सूचना
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 दिसंबर। जम्मू की ‘धड़कन‘ और मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने कल देररात यहां स्थित अपने किराए के अपार्टमेंट में फंदे पर लटकी हुई मिली। पुलिस ने देर रात शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने आज परिजनों के पहुंचने पर शव को उन्हें सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिमरन की मौत की खबर से उनके लाखों चाहने वालों में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर सिमरन को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है।
जम्मू के नानक नगर की रहने वाली सिमरन वहां की धड़कन कहलाती थी। 25 वर्षीय सिमरन सेक्टर-47 में एक सोसाइटी में किराए पर रह रही थी। लाखों लोगों के दिलों की धड़कन सिमरन के साथ उसका दोस्त भी वहीं रह रहा था। दोस्त ने ही पुलिस को सिमरन के फंदा लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी दी। जिसके बाद सिरमन को पार्क अस्पताल ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने सिमरन को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सिमरन के शव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया।
जम्मू-कश्मीर से सिमरन का परिवार आज सुबह ही गुरुग्राम पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने सिमरन के शव को उन्हें सौंप दिया।
सिमरन रेडियो मिर्ची में आरजे रह चुकी थी। सिमरन ने 2021 तक वहां काम किया था। इसके बाद वह फ्रीलांसिंग करने लगी। वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी थी और साथ ही साथ मनोरंजक वीडियो बनाकर लोगों का मनोरंजन भी किया करती थी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसके लाखों फॉलोअर्स थे। इंस्टाग्राम पर सिमरन के लगभग 7 लाख फॉलोअर्स थे। आरजे सिमरन ने अपनी आखिरी इंस्टाग्राम रील 13 दिसंबर को पोस्ट की थी। उस रील में उन्होंने लिखा था कि सिर्फ एक लड़की, जिसकी हंसी कभी खत्म नहीं होती, अपने गाउन के साथ बीच पर राज कर रही है।
#RJ_Simran_Singh