
file photo source: social media
नई दिल्ली, 8 मई। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आवास से लगभग 20 किलोमीटर दूर एक बड़ा धमाका हुआ है। हमले की यह कार्रवाई भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के बाद पाकिस्तान की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के रूप में सामने आई है।
भारतीय हमलों के बाद पाक के शहरों में ब्लैक आउट घोषित कर दिया गया है। लाहौर, सियालकोट, इस्लामाबाद, रावलपिंडी समेत आधे पाकिस्तान में अंधेरा दिखाई दे रहा है।
वहीं, पाकिस्तान ने आज देरररात जम्मू में मिसाइल और ड्रोन अटैक से एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन समेत कई इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की। जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। इसके थोड़ी ही देर बाद भारतीय वायुसेना ने इसका बदला भी ले लिया। भारतीय वायुसेना ने बदले में लाहौर, सियालकोट पर ड्रोन अटैक करके करारा जवाब दिया है।
भारतीय वायुसेना ने बहावलपुर में एक बार फिर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों को निशाना बनाया है। भारतीय वायुसेना ने अब तक किसी भी ड्रोन अटैक में रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाने से परहेज किया है। इसके उलट पाकिस्तान ने थोड़ी देर पहले भारतीय इलाकों पर हमला बोलते हुए जम्मू में एयरपोर्ट, यूनिवर्सिटी, रेलवे स्टेशन और यहां तक कि कटरा में माता वैष्णो देवीधाम को भी निशाना बनाने की कोशिश की है। पाकिस्तान ने जम्मू पर 8 मिसाइल और 16 ड्रोन के जरिए हमला किया था, जिन्हें भारत के एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ने मार गिराया है। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी वायुसेना का एक एफ-16 और दो चीन में बने हुए जेएफ-17 फाइटर जेट को भी ढेर कर दिया है।
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बुधवार-बृहस्पतिवार की रात में भी 15 भारतीय शहरों पर मिसाइल अटैक करने के बाद लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को उड़ा दिया था, जबकि पाकिस्तानी सेना के हेडक्वार्टर के करीब रावलपिंडी शहर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को ड्रोन से ध्वस्त कर दिया था।
पाकिस्तान ने आज देर रात करीब 9 बजे जम्मू के सांबा और आरएसपुरा सेक्टर में मिसाइल और ड्रोन हमले करने की कोशिश की थी। साथ ही अपने फाइटर जेट्स भी उतारे थे। इसके बाद पंजाब के पठानकोट और राजस्थान के जैसलमेर व बीकानेर में भी हमले की कोशिश की गई। हालांकि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम के सामने उसके सारे हमले विफल हो गए।