
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 मई। कर्नल सोफिया क़ुरैशी के अपमान पर करणी सेना के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू बुरी तरह से भड़क गए हैं। अम्मू ने साफ-साफ शब्दों में मध्यप्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द देश की बेटी पर घटिया बयान देने वाले मंत्री को उनके पद से हटाया जाया। यदि मध्यप्रदेश सरकार ने मंत्री से इस्तीफा नहीं लिया तो करणी सेना मध्यप्रदेश में सड़कों पर उतर जाएगी।
https://www.facebook.com/photo?fbid=3408144635988889&set=a.122992401170812
अम्मू ने आज अपने फेसबुक एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि करणी सेना की मध्यप्रदेश सरकार को चेतावनी, हमें सड़कों पर उतरने में देर नहीं लगेगी यदि प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह का इस्तीफ़ा तुरन्त प्रभाव से नहीं लिया तो…!!!
यह “हिन्दुस्तान की बेटी कर्नल सोफिया क़ुरैशी” ओर भारतीय सेना का अपमान है ओर भारत की एकता ओर अखंडता के लिए बहुत ही शर्मनाक बयान है मन्त्री विजय शाह का…इस्तीफ़ा ओर सिर्फ़ इस्तीफ़ा
मालूम हो कि मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने एक कार्यक्रम में कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद विपक्ष विजय शाह और भाजपा पर हमलावर है। सभी विजय शाह के बयान की निंदा करते हुए मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
https://x.com/srinivasiyc/status/1922230714650550583
विजय शाह ने कल ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ को लेकर अपने बयान में कहा था, ‘आतंकियों ने कपड़े उतार-उतारकर हमारे हिंदुओं को मारा था। ‘पीएम मोदी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने के लिए उनके घर भेजा।‘ मंत्री ने कहा, ‘अब पीएम मोदी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं। उन्होंने कहा था घर में घुसकर मारूंगा, घर में घुसकर मारा।‘